मुंगेर से हथियार तस्करी कर मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी में बेचने के आरोप में छह तस्कर गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मुंगेर से हथियार तस्करी कर मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी में बेचने के आरोप में छह तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने एक हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके पास से पिस्तौल, तमंचे, मैगज़ीन और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर बेच रहे थे। 

Six smugglers arrested for smuggling weapons from Munger and selling them in Mirzapur, Sonbhadra and Varanasi
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जेल भेज

मिर्जापुर / पूर्वांचल क्राइम :  कटरा कोतवाली पुलिस, स्पेशल टास्क ग्रुप (एसओजी) और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने इलाके के 11वें टकवां पुलिया के पास बिहार के मुंगेर से एक अंतर-जिला हथियार तस्करी गिरोह के छह सदस्यों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।

उनके पास से तीन .32 कैलिबर की पिस्तौल, एक .12 कैलिबर की पिस्तौल, एक .315 कैलिबर की पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, छह मोबाइल फोन और सात कारतूस बरामद किए गए। कुछ लोग इन हथियारों को खरीदकर अपने पड़ोसियों की हत्या करना चाहते थे, तो कुछ ग्राम प्रधान चुनाव में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे।

हथियार खरीदने वाले लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शहर के पुलिस उपाधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने रविवार को थाने में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर बिहार के मुंगेर से जिले में हथियार लाकर दूसरे जिलों में बेच रहे हैं, जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कटरा पुलिस निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, आंतरिक सुरक्षा प्रमुख राजीव सिंह और सतर्कता प्रमुख मनेंद्र सिंह मेरे नेतृत्व में सरसी के लिए रवाना हुए। शनिवार शाम को 11 तखवा लोहंदी रोड के पास युवाओं के जमावड़े की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन .32 कैलिबर की पिस्टल, एक .12 कैलिबर की पिस्टल, एक .315 कैलिबर की पिस्टल, तीन मैगजीन, छह मोबाइल फोन और सात कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में देहात थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी संदीप कुमार बिंद, इसी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर नयेपुरवा गांव निवासी अरविंद कुमार बिंद, इसी गांव का देव प्रकाश बिंद, वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के कंदवा गांव निवासी आशीष कुमार बिंद, देहात थाना क्षेत्र के खरहरा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ ​​खेसारी बिंद और सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के सहदइया बैदार गांव निवासी सूरज बिंद शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी संदीप बिंद और अरविंद बिंद ने बताया कि वे बिहार के मुंगेर से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्राहकों को बेचते हैं। उन्होंने गिरफ्तार किए गए अन्य चार आरोपियों को भी हथियार बेचे और उनसे अच्छा मुनाफा कमाया। वे पैसे आपस में बाँट लेते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram