विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गाँव के सामने रेलवे पुल पर गुरुवार शाम करीब सात बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गाँव के सामने रेलवे पुल पर गुरुवार शाम करीब सात बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे गश्ती दल के अधिकारी मुकेश कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद, खंभा संख्या 753/22 के पास पटरी पर शव पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।