Dheena में वांछित अभियुक्त सुदर्शन पुत्र नरेश राम निवासी ग्राम छत्तन Police Station Syedaraja जिला चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
पूर्वांचल क्राइम / धीना। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अनन्त चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में Station House Officer Dhina Bhupendra Kumar Nishad के नेतृत्व में दिनांक 31.10.2025 को थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 104/2025 धारा 3,5ए,5बी,8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धीना जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त सुदर्शन पुत्र नरेश राम निवासी ग्राम छत्तन थाना सैयदराजा जिला चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

