पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से कुल 67.625 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब बरामद कर कुल-06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
चन्दौली / चहनिया : SP Aditya Langhe द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.),क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा,स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चंदौली व थानाध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना चंदौली व थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से कुल 67.625 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब बरामद कर 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*
▶️थाना चंदौली
दिनाँक-07.01.2026 को थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गेट के सामने सर्विस लेन पर 01 वाहन संख्या UP65ED9050 को रोककर वाहन में बैठे चालक को गाड़ी से उतार कर नाम पता पूछा गया तो चालक की पहचान 1.शम्भु कुमार पुत्र मुन्नी राम निवासी रेडिया थाना चेनारी जि0 रोहतास उम्र करीब 25 वर्ष, 2.चालक शीट के बगल में बैठे व्यक्ति से की पहचान शिवम पुत्र सुमेर साह निवासी रेडिया थाना चेनारी जिला रोहतास उम्र करीब 26 वर्ष तथा पीछे बैठे दो व्यक्तियों की पहचान 3.नाम श्यामबाबू साह पुत्र नन्दलाल साह ग्राम सकरी थाना कुदरा जि0 कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 45 वर्ष व 4.नाम सुनील कुमार पुत्र राज कुमार नट निवासी मोर सराम थाना मुफस्लि जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 29 वर्ष के रुप में हुई। गाड़ी की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो कुल 3 बोतल राय स्टेज 750 ML 6 बोतल रायल स्टेज 350 ML 8 बोतल ब्लैक बकाडी 180 ML 5 बोतल IB 350 ML 26 बोतल ब्लैक बकाडी 350 ML 147 पाउच 8 PM 180 ML 24 बोतल वियर प्रत्येक 500 ML कुल मात्रा 56.025 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0स0-07/2026 धारा-60/63 आ0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.शम्भु कुमार पुत्र मुन्नी राम निवासी रेडिया थाना चेनारी जि0 रोहतास उम्र करीब 25 वर्ष
2.शिवम पुत्र सुमेर साह निवासी रेडिया थाना चेनारी जिला रोहतास उम्र करीब 26 वर्ष
3.श्यामबाबू साह पुत्र नन्दलाल साह ग्राम सकरी थाना कुदरा जि0 कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 45 वर्ष
4.सुनील कुमार पुत्र राज कुमार नट निवासी मोर सराम थाना मुफस्लि जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 29 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0स0-07/2026 धारा-60/63 आ0अधि0 थाना व जनपद चंदौली
बरामदगी का विवरण
1.एक वाहन UP65ED9050 से कुल 3 बोतल रायल स्टेज 750 ML 6 बोतल रायल स्टेज 350 ML 8 बोतल ब्लैक बकाडी 180 ML 5 बोतल IB 350 ML 26 बोतल ब्लैक बकाडी 350 ML 147 पाउच 8 PM 180 ML 24 बोतल वियर प्रत्येक 500 ML कुल मात्रा 52.64 लीटर अवैध शराब बरामद ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
1.प्र0नि0 संजय कुमार सिंह थाना व जिला चन्दौली ।
2.उ0नि0 विनोद कुमार सिह थाना व जिला चन्दौली ।
3.का0 बीर बहादुर यादव थाना व जिला चन्दौली ।
▶️थाना बलुआ-
दिनांक 07.01.2026 को थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त संतोष यादव पुत्र स्व0 मिता यादव निवासी लक्ष्मनगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली को लक्ष्मनगढ़ गेट के पास बहद ग्राम लक्ष्मनगढ़ से 01 झोले में कुल 28 शीशी (कुल 5.6 लीटर) लेमन ब्लू अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-04/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.संतोष यादव पुत्र स्व0 मिता यादव निवासी लक्ष्मनगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरणः-
1.एक झोले में 28 शीशी (कुल 5.6 लीटर ) लेमन ब्लू अवैध शराब
▪️दिनांक 07.01.2026 को थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त सुरेश चन्द्र जायसवाल पुत्र स्व0 जगरनाथ जायसवाल निवासी ग्राम पुरे रजई थाना गोपीगंज जनपद भदोही हाल पता ग्राम रमदत्तपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली को बलुआ कैनाल पम्प नहर से कुछ दुर आगे बहद ग्राम बलुआ के पास से एक झोले में कुल 30 शीशी (कुल 06 लीटर) लेमन ब्लू अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 05/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में https://purvanchalcrime.blogspot.com लिख कर सर्च करें |

