Chandauli News : पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, कब्जे से चोरी के 17000 रूपये बरामद - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

Chandauli News : पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, कब्जे से चोरी के 17000 रूपये बरामद

अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम तीनों मिलकर कटसिला स्टार कार मारुति सुजुकी के वर्कशाप में घुसकर चोरी किया था जो पैसा मिला था, उसको आपस में बराबर-बराबर बांट लिये थे।

पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, कब्जे से चोरी के 17000 रूपये बरामद

  •  02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 SP Chandauli आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर, देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.01.2026 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी को अन्जाम देने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति धूरीकोट के तरफ से चोरी की नीयत से विकास भवन के पास अण्डर पास जी0टी0 रोड के तरफ आ रहे है। 

उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर 03 संदिग्ध व्यक्तियों पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 1.मनीष यादव पुत्र बबलू यादव निवासी ग्राम झाँसी थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2.दूसरा व्यक्ति राजन शर्मा पुत्र नन्दगोपाल शर्मा निवासी ग्रा० झाँसी थाना चंदौली व 01 नाबालिग के रुप में हुई। पकड़े गये अभियुक्तों की जामा तलाशी में चोरी के कुल-17000 रुपए बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 385/2025 धारा 305(A),331(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.12.2025 की रात को हम तीनों मिलकर कटसिला स्टार कार मारुति सुजुकी के वर्कशाप में घुसकर हम तीनों ने चोरी किया था जो पैसा मिला था उसको हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लिये थे।

अभियुक्त का नाम व पता–
(1) मनीष यादव पुत्र बबलू यादव निवासी ग्राम झाँसी थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 
(2)  राजन शर्मा पुत्र नन्दगोपाल शर्मा निवासी ग्रा0 झाँसी थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
 (3) 01 बाल अपचारी 

अपराधिक इतिहास- 
1.मु0अ0सं0 385/2025 धारा 305(A),331(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना व जनपद चन्दौली 

गिरफ्तरी/घटना का दिनांक व समयः-
दिनांक 09.01.2026 को समय 02.35 बजे विकास भवन चन्दौली के पास

बरामदगी का विवरण-
1.17 हजार रुपये बरामद

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 संजय कुमार सिह थाना कोतवाली चन्दौली।
2- उ0नि0 मो0 असलम थाना कोतवाली चन्दौली।
3-उ0नि0 बाबुराम यादव थाना कोतवाली चन्दौली ।
4.हे0का0 संतोष कुमार सिह थाना कोतवाली चन्दौलीशामिल रहे |

ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में https://purvanchalcrime.blogspot.com लिख कर सर्च करें |