Chandauli News : चेकिंग के दौरान चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से कुल-31 लीटर Illicit country liquor seized कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (IPS),क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा,स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कंदवा, थानाध्यक्ष बलुआ व थानाध्यक्ष धीना के नेतृत्व में थाना कंदवा, थाना बलुआ व थाना धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से कुल 31 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
▶️थाना कंदवा
1.थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बकौडी तिराहा के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान एक डिस्कवर बाईक 100 सीसी चेचिस नं0 MD2A57AZ4ERL54566 पर सफेद बोरे में अवैध 80 पाउच ब्लू लाईम प्रति पाउच 200 एम.एल कुल-16 अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त सुनज पुत्र रामबचन निवासी लक्ष्मणपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 02/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सुनज पुत्र रामबचन निवासी लक्ष्मणपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
एक सफेद बोरे में कुल 200 पाउच 200 मि0ली ब्लू लाईम शराब कुल-16 लीटर
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2-उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3- का0 आशीष कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4- का0 धर्मराज थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
5-का0 सविनय कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
▶️थाना बलुआ
2.दिनांक 07.01.2026 को थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त कंचन सोनकर पुत्र लोचन सोनकर निवासी सोनबरसा थाना बलुआ जनपद चन्दौली को बलु मुकुन्दपुर मोड के पास बहद ग्राम मुकुन्दपुर के पास से एक झोले में कुल 30 शीशी (कुल 06 लीटर) लेमन ब्लू अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-06/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.कंचन सोनकर पुत्र लोचन सोनकर निवासी सोनबरसा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरणः-
एक झोले में 30 शीशी (06 लीटर ) लेमन ब्लू अवैध शराब
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली,
3.हे0का0 संतोष कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
▶️थाना धीना
3.दिनांक 07.01.2026 को थाना धीना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर जमुर्खा मोड थाना धीना के पास सफेद बोरे में शराब लेकर जाते समय एक व्यक्ति को पकड लिया गया जिसके कब्जे से 45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक पाउच की मात्रा 200 M.L. कुल 09 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ। पकडे गये अभियुक्त की पहचान नाम विनोद कुमार पुत्र राम हरख निवासी ग्राम असवरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 03/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 03/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.विनोद कुमार पुत्र राम हरख निवासी ग्राम असवरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण-
45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक पाउच की मात्रा 200 M.L. कुल 09 लीटर अवैध देशी शराब
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली।
2-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली।
3- हे0का0 अमित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |
ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में https://purvanchalcrime.blogspot.com लिख कर सर्च करें |

.jpeg)

