एसपी ने सैयदराजा, चन्दौली व अलीनगर थाना तथा डॉयल 112 की ड्यूटियों का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए निर्देश - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

सोमवार, 5 जनवरी 2026

एसपी ने सैयदराजा, चन्दौली व अलीनगर थाना तथा डॉयल 112 की ड्यूटियों का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी व डॉयल 112 के सभी वाहनों को रात्रि में अपने-अपने निर्धारित पॉइंट से 2 किलोमीटर आगे एवं पीछे हूटर व फ्लैशर ऑन करके मूमेंट करने के निर्देश दिए।

एसपी ने सैयदराजा, चन्दौली व अलीनगर थाना तथा डॉयल 112 की ड्यूटियों का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए निर्देश

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

दिनांक 03.01.2026 की रात्रि Superintendent of Police Aditya Langhe द्वारा Syedraja Police Station, Chandauli Police Station, Alinagar Police Station and Dial 112 की ड्यूटियों का Surprise inspection किया गया । 

निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम द्वारा डायल 112 के 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों की निगरानी व रिस्पॉन्स टाईम के बारे में पूछते हुए टाइमिंग को चेक किया व और संबंधित को निर्देश दिए कि डॉयल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन कम से कम समय में करें। मदद मांगने वाले और सूचना देने वाले दोनों तरह के लोगों के लिए बेहतर रिस्पांस मिलना चाहिए।

डायल 112 के जरिए मदद मांगने वाले लोगों तक तुरंत मदद पहुंचनी चाहिए।डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया। 

एसपी ने सैयदराजा, चन्दौली व अलीनगर थाना तथा डॉयल 112 की ड्यूटियों का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा डॉयल 112 के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि डॉयल 112 की सभी वाहन रात्रि में अपने-अपने निर्धारित पॉइंट से 2 किलोमीटर आगे एवं पीछे हूटर व फ्लैशर ऑन करके मूमेंट करेंगे।

भ्रमण के उपरांत सम्बन्धित थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनको सख्त हिदायत भी देने की निर्देश भी दिये ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram