पुलिस टीम द्वारा भोजापुर देशी शराब के ठेका के पास पहुचकर सघन चेकिंग के दौरान एक क्रिम रंग की टाटा ACE मैजिक सकलडीहा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
- कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान की गयी कार्रवाई
Purvanchal Crime / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय, चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गौतस्करी व गौतस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भोजापुर देशी शराब के ठेका के पास पहुचकर सघन चेकिंग के दौरान एक क्रिम रंग की टाटा ACE मैजिक सकलडीहा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम को देखकर गौतस्कर 200 मीटर पहले ही माल वाहन खड़ी कर अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन सं0-UP67 BT 2635 को चेक किया गया तो ढाले में 02 राशि गोवंश बरामद हुये जिसे रस्सी से बेरहमी पूर्वक गर्दन व मुंह बांधे गये थे। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-02/2026 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी-
1-02 राशि गोवंश जिन्दा
2-एक टाटा ACE मैजिक वाहन सं0 UP67 BT 2635
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 लक्ष्मीकान्त मिश्र कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.का0 संदीप यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.का0 रणविजय कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
5.का0 रोहित गौंड कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौलीशामिल रहे

