पौनी गांव में बीते वर्ष एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गयी थी। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति,जेठानी और सास ससुर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने जेठानी को भेजा जेल
सकलडीहा | कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव में बीते वर्ष एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिती में मौत होगयी थी। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति,जेठानी और सास ससुर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पति को पुलिस ने पूर्व में जेल भेज दिया था। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने जेठानी को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से परिजनों में खलबली मची हुई है।
पौनी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिती में अस्पताल में मौत होगयी थी। माइका पक्ष के लोगों ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पौनी गांव से आरोपी जेठानी नीलम मौर्या को पकड़कर महिला पुलिस के साथ न्यायालय से जेल भेज दिया है।
लम्बे समय से जेठानी फरार चल रही थी। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में जेठानी को आरोपी बनाया गया था। जिसे महिला पुलिस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, एसआई शिवमणी त्रिपाठी, अरविंद सिंह, अंकिता आदि मौजूद रहे।