बाराबंकी: पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश, 15 को होनी थी शादी - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

शुक्रवार, 12 मई 2023

बाराबंकी: पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश, 15 को होनी थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू कलह की वजह से संगीता ने आत्महत्या कर ली। संगीता की अगले 15 मई को शादी का दिन तय था |

बाराबंकी। जनपद के सुबेहा के हरचन्द्रपुर गांव निवासी 19 वर्षीय संगीता पुत्री रामकेश गुरुवार की रात घर से कहीं चली गयी। आज सुबह पुत्री को घर पर न पाकर परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से दुपट्टा से लटका बेटी का शव मिला।

 ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू कलह की वजह से संगीता ने आत्महत्या कर ली। संगीता की अगले 15 मई को शादी का दिन तय था । मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जे. एल अस्थाना ने पहुँच घटना स्थल का मुआयना किया। 

उन्होंने बताया कि सभी पहलूओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। सुबेहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया। चर्चा है कि संगीता की शादी उसके मनमुताबिक नहीं होने से अपनी जान दी है।