बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम को आठ वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है।
File Photo
चहनियां / चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम को आठ वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है । खबर है कि बालिका गंगा किनारे बकरी चराने गयी थी ,तभी युवक उसे झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया । आज शुक्रवार को परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर दिया। तब पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है ।
बताया जाता है कि बलुआ थाना अंतर्गत एक गांव की आठ वर्षीय बालिका गुरुवार की शाम को गंगा किनारे बकरी चरा रही थी । तभी गांव के ही एक युवक सचिन वहां पहुँचकर बच्ची का मुंह दबाकर गंगा की तरी में झाड़ी के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । करीब एक घण्टे बेहोश रहने के बाद जब उसे होश आया तो घर आकर आप बीती परिजनों को बतलाई ।
तब परिजनों ने तत्काल चौकी इंचार्ज अनिल यादव को इसकी प्रारंभिक सूचना दी । जिस पर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया । शुक्रवार की सुबह परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई । इस मामले में चौकी इंचार्ज अनिल यादव कहते हैं कि तहरीर आई है । बालिका का मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज होगा।