बहराइच : टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो मरे - एक घायल - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 11 जून 2023

बहराइच : टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो मरे - एक घायल

लखनऊ मार्ग पर देर रात अनियंत्रित टैंकर द्वारा बाइक में टक्कर के मारने से बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। 

बहराइच : टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो मरे - एक घायल

👉हादसा हुआ लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव के पास

बहराइच। जनपद के लखनऊ मार्ग पर देर रात अनियंत्रित टैंकर द्वारा बाइक में टक्कर के मारने से बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को  लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया । जबकि एक घायल की हालत गंभीर है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कटरा निवासी राशिद कुरैशी (22) पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी, फरहान (24)  पुत्र सलीम निवासी सराय मोहल्ला और गुफरान (25) मित्र थे। वे शनिवार रात को एक बाइक पर सवार होकर चाय पीने के लिए बाराबंकी जनपद के रामनगर में स्थित ढाबे के लिए जा रहे थे। 

तभी लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव के पास रात 11 बजे सामने से आ रही टैंकर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। फिर यहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। 

बाद में लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान राशिद कुरैशी और फरहान की मौत हो गई। जबकि गुफरान का इलाज चल रहा है। मित्रों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टैंकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.