अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक ने दम तोड़ा - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 11 जून 2023

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक ने दम तोड़ा

चकरिया गांव के समीप शनिवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक ने दम तोड़ा
सांकेतिक तस्वीर 

सकलडीहा । चकरिया गांव के समीप शनिवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर कमालपुर निवासी श्रवण राय का पुत्र सूरज राय दिल्ली के में जेसीबी चलने का काम करता है। 5 जून को बहन लक्ष्मी की शादी की शादी में शरीक होने घर आया था। शनिवार को भोर में घर से पैदल ट्रेन पकड़ने के लिए मुगलसराय जा रहा था। जैसे ही चकरिया गांव के समीप पहुंच कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

 घायल अवस्था में भी इन्होंने फोन से अपने भाई को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram