चकरिया गांव के समीप शनिवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
सकलडीहा । चकरिया गांव के समीप शनिवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर कमालपुर निवासी श्रवण राय का पुत्र सूरज राय दिल्ली के में जेसीबी चलने का काम करता है। 5 जून को बहन लक्ष्मी की शादी की शादी में शरीक होने घर आया था। शनिवार को भोर में घर से पैदल ट्रेन पकड़ने के लिए मुगलसराय जा रहा था। जैसे ही चकरिया गांव के समीप पहुंच कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में भी इन्होंने फोन से अपने भाई को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।