तेजतर्रार दरोगा में शुमार युवा थाना प्रभारी (SHO) बबुरी अमित कुमार ने थाना क्षेत्र के 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोला है।
![]() |
Crime Cantrol : बबुरी एसओ ने खोली 3 बदमाशो का हिस्ट्रीशीट |
बबुरी, चंदौली । जनपद के तेजतर्रार दरोगा में शुमार युवा थाना प्रभारी बबुरी अमित कुमार ने थाना क्षेत्र के 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोला है।उनके इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र के बदमाशों में हड़कंप मची हुई है।
इस संदर्भ में एसओ अमित ने कहा कि थाना क्षेत्र के 3 सक्रिय बदमाशो का हमने हिस्ट्रीशीट खोला है।जल्द ही इसपर हम और बड़ी कार्यवाही करेंगे।मैं थाना क्षेत्र के जनता से अपील करता हु की किसी भी असमाजिक व्यक्ति को अपने आस-पास सरण ना दे।यदि कोई व्यक्ति जोर जबर्दस्ती करता है तो आप तुरंत 112 नम्बर या मेरे नम्बर पर सूचित करें।आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।