Crime Cantrol : बबुरी एसओ ने खोली 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 9 जून 2023

Crime Cantrol : बबुरी एसओ ने खोली 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट

तेजतर्रार दरोगा में शुमार युवा थाना प्रभारी (SHO) बबुरी अमित कुमार ने थाना क्षेत्र के 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोला है।

Crime Cantrol : बबुरी एसओ ने खोली 3 बदमाशो का हिस्ट्रीशीट
Crime Cantrol : बबुरी एसओ ने खोली 3 बदमाशो का हिस्ट्रीशीट

बबुरी, चंदौली । जनपद के तेजतर्रार दरोगा में शुमार युवा थाना प्रभारी बबुरी अमित कुमार ने थाना क्षेत्र के 3 बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोला है।उनके इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र के बदमाशों में हड़कंप मची हुई है।

इस संदर्भ में एसओ अमित ने कहा कि थाना क्षेत्र के 3 सक्रिय बदमाशो का हमने हिस्ट्रीशीट खोला है।जल्द ही इसपर हम और बड़ी कार्यवाही करेंगे।मैं थाना क्षेत्र के जनता से अपील करता हु की किसी भी असमाजिक व्यक्ति को अपने आस-पास सरण ना दे।यदि कोई व्यक्ति जोर जबर्दस्ती करता है तो आप तुरंत 112 नम्बर या मेरे नम्बर पर सूचित करें।आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram